पीएम मोदी ने देश के नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिया है। कई विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति के हाथों उद्घाटन कराने की मांग को लेकर इस समारोह का बहिष्कार किया था। इस बीच TMC सांसद जवाहर सरकार एवं कांग्रेस के सीनियर नेता और एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने नई संसद भवन को लेकर कहा कि, इसकी डिजाइन को अफ्रीकी देश सोमालिया की पुरानी संसद से कॉपी किया गया है। आपको बता दें कि, इससे पहले राजद ने नए संसद भवन की बिल्डिंग की डिजाइन को लेकर विवादित ट्वीट भी किया था।
नई संसद को कांग्रेस नेता ने बताया सोमालिया संसद की कॉफी
TMC के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने ट्वीट कर कहा कि, गुजरात से मोदी के 'पालतू' आर्किटेक्ट ने सोमालिया की पुरानी संसद की नकल करने के लिए 230 करोड़ रुपये चार्ज किया है। ट्वीट कर लिखा कि, सोमालिया ने अपनी पुरानी संसद को खारिज कर दिया है, वह नए भारत की प्रेरणा है! गुजरात से मोदी के पालतू वास्तुकार जो हमेशा "प्रतिस्पर्धी बोली" के जरिए मोदी के मेगा अनुबंध प्राप्त करते हैं (अहमदाबाद, वाराणसी, दिल्ली की संसद + सेंट्रल विस्टा में) ने हमसे सोमालिया के डिजाइन की नकल करने के लिए 2 सौ 30 करोड़ का शुल्क लिया।
TMC के ट्वीट को रीट्वीट कर दिग्विजय ने साधा पीएम पर निशाना
वहीं TMC के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कांग्रेस सांसद और एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को टैग कर लिखा कि, क्या आप इस पर भरोसा कर सकते हैं कि, सोमालिया द्वारा खारिज की गई संसद की बिल्डिंग हमारे प्रधानमंत्री की प्रेरणा है। दिग्विजय ने लिखा, जवाहर सरकार को पूरे नंबर। क्या आप इस पर भरोसा कर सकते हैं कि सोमालिया द्धारा रिजेक्ट की गई संसद की बिल्डिंग हमारे पीएम मोदी की प्रेरणा है।
कॉपी कैट आर्किटेक्ट से 230 करोड़ रुपये की वसूली करें
वहीं TMC को टैग करते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मांग की है कि, कॉपी कैट आर्किटेक्ट से 230 करोड़ रुपये की वसूली करें। आपको बता दें कि, इससे पहले राजद ने भी इसकी डिजाइन को लेकर सवाल उठाए थे। राजद ने ट्वीट कर संसद के नए भवन की तुलना ताबूत से करते हुए पूछा था कि, ये क्या है। वहीं भाजपा ने इस ट्वीट पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि, ये ट्वीट आपकी राजनीति के ताबूत में अंतिम कील साबित होगा।
Read More: अमेरिका में पीएम पर बरसे राहुल गांधी, बोले - कुछ लोगों को लगता है कि वो भगवान को भी सिखा सकते हैं, हमारे पीएम मोदी उनमें से एक है
Comments (0)