अगले साल देश में लोकसभा चुनाव होना हैं। लोक सभा चुनावों की तैयारी पर समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता शिवपाल सिंह ने कहा कि, समाजवादी पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने पर काम कर रही है। वहीं विपक्षी एकता की कोशिशों पर समाजवादी पार्टी में दूसरे नबंर की हैसियत रखने वाले शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि, समाजवादी पार्टी इसमें शामिल होगी।
बीजेपी केवल ये लोग झूठ बोलते हैं - शिवपाल
समाजवादी के सीनियर नेता शिवपाल यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि, बीजेपी ने कोई काम तो किया नहीं। देश की जनता महंगाई और भ्रष्टाचार से परेशान है। यह सरकार किसान विरोधी सरकार है। जितने भी वादे बीजेपी ने किए उनमें से कोई पूरा नहीं किया। केवल ये लोग झूठ बोलते हैं और इससे जनता को परेशानी होती है। सपा नेता ने आगे कहा कि, जो भी कानून बीजेपी बना रही है उससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ने का फेसला अखिलेश करेंगे
वहीं आगामी लोक सभा चुनावों की तैयारी पर सपा नेता शिवपाल सिंह ने कहा कि, समाजवादी पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने पर काम कर रही है। हालांकि लोकसभा में कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ने के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि, इसका फैसला समाजवादी पार्टी के मुखिया करेंगे। वहीं पहलवानों के सवाल पर सपा नेता शिवपाल सिंह ने कहा कि, जिस तरह से महिला रेसलर्स के साथ व्यवहार किया जा रहा है वह काफी निंदनीय है।Read More: MP के सीएम शिवराज ने कहा - भारत और नेपाल सांस्कृतिक रूप से वे एक हैं
Comments (0)