पटना, बिहार में शराबबंदी पर जमकर सियासी बयानबाजी हो रही है। तेजस्वी यादव ने बिहार में शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने X पर लिखा कि शराबबंदी नीतीश सरकार के भ्रष्टाचार का एक उदाहरण है। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि सरकार की कमजोर इच्छाशक्ति और अधिकारियों पर निर्भरता के कारण शराबबंदी पूरी तरह लागू नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि नेताओं, पुलिस और शराब माफिया के गठजोड़ से बिहार में 30 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का अवैध शराब का कारोबार चल रहा है।
तेजस्वी ने कहा कि बिहार में शराबबंदी सुपरफ्लॉप है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतिगत अस्पष्टता को दोषी ठहराया है। तेजस्वी ने अधिकारियों पर निर्भरता और शराब माफिया के नापाक गठजोड़ को संस्थागत भ्रष्टाचार बताया।
Comments (0)