Kerala: केरल (Kerala) में फिर एक बार कोरोना महामारी (corona pandemic) का खतरा बढ़ गया है। इसे देखते हुए केरल सरकार (Kerala) ने राज्य में फिर से सभी जगहों पर लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। सरकार ने इसे लेकर गाइडलाइन भी जारी कर दी है। जिसके तहत सभी सार्वजनिक जगहों, कार्यस्थलों और सामाजिक स्थानों पर सभी लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य है। साथ ही राज्य सरकार ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करने को भी कहा है, जिससे कोरोना संक्रमण (corona infection) के खतरे से बचा जा सकें और कोरोना न फैले।
30 दिनों की अवधि
इसके अलावा सरकार ने दुकानों, थिएटरों और विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजकों को वायरस से लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हाथ धोने और सैनिटाइजर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। देश भर में कोविड-19 (COVID-19) मामलों में वृद्धि होने की आशंका के बीच जारी आदेश में कहा गया है कि यह निर्देश 12 जनवरी, 2023 से 30 दिनों की अवधि के लिए राज्य के सभी हिस्सों में लागू रहेगा। सोमवार को देश में कोरोना के 114 नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 2119 हो गई हैं।
नए वेरिएंट XBB 1.5 ने तबाही मचाई
कोरोना (Corona) के नए वेरिएंट XBB 1.5 ने कई देशों में भारी तबाही मचाई थी। XBB 1.5 वैरिएंट के भारत में 26 मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में राजधानी दिल्ली में कोरोना (Corona) का एक भी मामला सामने नहीं आया है। दिल्ली में अभी कोरोना (Corona) मरीजों की संख्या 10 है और इनमें से भी 9 आइसोलेशन में अपने घर पर हैं।
चीन में हालात खराब
बता दें कि भारत इन दिनों कोरोना वायरस से थोड़ी राहत है, वहीं चीन में हालात बेहद खराब हैं। चीन की पेकिंग यूनिवर्सिटी की रिसर्च के अनुसार चीन में 64 प्रतिशत आबादी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं।
Comments (0)