निर्वाचन आयोग ने बीते मंगलवार की शाम को महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों में लोकसभा और विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनावों की तारीखों का भी ऐलान किया गया।
प्रियंका गांधी पहली बार लड़ेंगी चुनाव
वहीं निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस की थोड़ी देर बाद ही देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस ने अपने तीन प्रत्याशियों की एक लिस्ट जारी कर दी। हालांकि ये तीनों प्रत्याशी लोकसभा/विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए घोषित किए गए प्रत्याशी हैं। आपको बता दें कि, इस लिस्ट में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का भी नाम है।
जानें कौन-किस सीट से होगा प्रत्याशी
आपको बता दें कि, देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस ने जिन तीन सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है उसमें केरल की वायनाड लोकसभा सीट, केरल की ही पलक्कड़ विधानसभा सीट और चेलकारा विधानसभा सीट शामिल हैं। बता दें कि, कांग्रेस ने पलक्कड़ विधानसभा सीट से राहुल मामकूटथिल और चेलकारा विधानसभा सीट से राम्या हरिदास को प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं केरल की एकमात्र रिक्त लोकसभा सीट वायनाड पर प्रियंका गांधी को प्रत्याशी बनाया है।
Comments (0)