बीते कुछ समय से सलमान खान अपराधियों के निशाने पर है। बॉलीवुड के दबंग को कई बार जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। वहीं अब एक बार फिर से अभिनेता सलमान खान के नाम पर धमकी भरा मैसेज भेजा गया है, जिसके बाद से मुंबई पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने अभिनेता की सुरक्षा का रिव्यू भी किया है।मिली जानकारी के अनुसार, चुलबुल पांडे (सलमान) को इस बार धमकी फेसबुक पोस्ट के माध्यम से मिली है।
मौत को वीजा की आवश्यकता नहीं
आपको बता दें कि, फेसबुक पर दी गई धमकी में गिप्पी ग्रेवाल को संबोधित करते हुए लिखा गया है कि, तुम सलमान खान को भाई मानते हो, लेकिन अब समय आ गया है की तुम्हारा ‘भाई’ आये और तुम्हें बचाने, यह मैसेज सलमान खान के लिए भी है। इस भ्रांति में मत रहना कि दाऊद तुम्हें बचाएगा। कोई भी तुम्हें बचा नहीं सकता। तुमने सिद्धू मूसे वाला की मौत पर कैसे प्रतिक्रिया दिया वो हमने देखा। आगे इस मैसेज में कहा गया है कि, हम सभी जानते हैं कि, वह कैसा आदमी था और उसकी उसके क्रिमनल्स के साथ संबंध थे, अब तु हमारे रडार पर है। इसे एक ट्रेलर मानो, पूरी फिल्म जल्द ही रिलीज होगी। आगे कहा कि, जिस भी देश तु जाना चाहता है वहा जा सकता है, पर ध्यान रख, मौत को वीजा की आवश्यकता नहीं है, यह अनिवार्य रूप से आती है।
गैंगस्टर बिश्नोई का आ रहा नाम
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार के दिन एक सोशल मीडिया अकाउंट जिस पर लोरेंस बिश्नोई का नाम लिखा है, उस अकाउंट से बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी मिली। आपको बता दें कि, धमकी देने वाले के प्रोफाइल पर जेल में कैद गैंगस्टर लोरेंस बिश्नोई की तस्वीर भी लगी है।
मुंबई पुलिस क्या बोली ?
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को दी गई इस धमकी के बाद मुंबई पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा का जायजा दुबारा से लिया। पुलिस ने सलमान को अलर्ट भी कर दिया है। इस दौरान पुलिस ने कहा है कि, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को भी लिखा है कि, यह पोस्ट कहां से जनरेट हुआ है? पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि, क्या ये सोशल मीडिया अकाउंट गैंगस्टर लोरेंस बिश्नोई का है और अगर उसका है तो उसे कौन हैंडल कर रहा है, क्योंकि लोरेंस बिश्नोई तो जेल में बंद है।
Comments (0)