पंजाब - भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) किसी न किसी मुद्दे को लेकर लगातार केंद्र सरकार को घेरने में जुटे हुए है। उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, चीन का मुकाबला पीएम के अरबपति मित्र नहीं कर सकते।
चीन का मुकाबला पीएम के अरबपति मित्र नहीं - Rahul Gandhi
एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, चीन का मुकाबला पीएम के अरबपति मित्र नहीं, बल्कि भारत के छोटे उद्योग कर सकते हैं। कांग्रेस नेता ने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा कि, देश के करोड़ों युवाओं को रोजगार दे । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसते हुए आगे कहा कि, 21 वीं सदी के कौरवों की आंखों पर लालच और अहंकार की पट्टी है, न प्रगति की सोच, न दृष्टिकोण।
केंद्र सरकार का फोकस सिर्फ 2-3 घरानों पर है
पंजाब में यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि, मोदी सरकार की नोटबंदी और गलत GST जैसी नीतियों से लुधयाना को चोट पहुंची हैं। केंद्र सरकार का फोकस सिर्फ 2-3 घरानों पर है। नोटबंदी, GST नीतियां नहीं स्मॉल इंडस्ट्रीज को खत्म करने के हथियार हैं। केंद्र सरकार स्मॉल इंडस्ट्री के लिए कुछ नहीं कर रही है। अगर स्मॉल इंडस्ट्री को मदद मिले तो हम चीन से मुकाबला कर सकते हैं।
BJP-RSS देश में नफरत एंव हिंसा फैला रही है
कांग्रेस नेता ने BJP-RSS पर निशाना साधते हुए कहा कि, BJP-RSS देश में नफरत एंव हिंसा फैला रही है। एक मित्र को दूसरे मित्र से,एक धर्म से दूसरे धर्म से, एक समुदाय के दूसरे समूदाय से, भाई को भाई से लड़ा रही है। उन्होंने कहा कि, इस नफरत के बीच मैंने प्यार की दुकान खोली है। भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने वाले करोड़ों लोगों ने इस प्यार की दुकान को खोला है।
ये भी पढ़ें - Union Budget: पीएम मोदी आज केंद्रीय बजट को लेकर अर्थशास्त्रियों से करेंगे मुलाकात
Comments (0)