लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। सूत्रों की मानें तो 15 मार्च 2024 को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। 7 चरणों में मतदान कराने की तैयारी चल रही है। लोकसभा के साथ-साथ ही जम्मू-कश्मीर के चुनाव कराए जा सकते हैं। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी भी अपने 190 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है। वहीं कांग्रेस की बात करें तो बीती रात दिल्ली मुख्यालय में हुई बैठक में 40 नामों पर मुहर लगाई जा चुकी है जिनका ऐलान किया जाना बाकी है।
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने लोकसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को छत्तीसगढ़, केरल और कई अन्य राज्यों में करीब 40 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई। सूत्रों के मुताबिक इन उम्मीदवारों में केरल की वायनाड सीट से राहुल गांधी का नाम भी शामिल है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और समिति में शामिल कई अन्य नेताओं, संबंधित राज्यों के प्रभारी एवं वरिठ नेताओं ने बैठक में शिरकत की। खरगे की अध्यक्षता में हुई सीईसी की बैठक में विचार-विमर्श के दौरान 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 60 लोकसभा सीटों पर चर्चा की गई।
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। सूत्रों की मानें तो 15 मार्च 2024 को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। 7 चरणों में मतदान कराने की तैयारी चल रही है।
Comments (0)