पश्चिम बंगाल - CM ममता बनर्जी ने कहा कि, केंद्र सरकार छोटे-छोटे मामलों पर दलों को भेजकर बंगाल सरकार को परेशान कर रही है। यूपी या गुजरात में कोई केंद्रीय दल क्यों नहीं भेजे जाते? CM ममता ने कहा- केंद्र सरकार मनरेगा कोष के वितरण को लेकर प्रदेश (पश्चिम बंगाल) के साथ भेदभाव कर रही है।
बंगाल के साथ भेगभाव किया जा रहा है - CM ममता
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि, पश्चिम बंगाल में केंद्र सरकार की मदद के बिना अपने दम पर मनरेगा योजना चल रही है। उन्होंने आगे बीजेपी पर निशाना साधते कहा कि, बीजेपी की जहां-जहां सरकार हैं, वहां मनरेगा के तहत कोष मिलता है। सीएम ममता ने कहा कि, मनरेगा योजना के तहत केंद्र सरकार पर बंगाल का 6000 करोड़ रुपए बकाया हैं। वो यहीं नहीं रुकी उन्होंने आगे यह भी कहा कि, बीजेपी शासित राज्यों को मनरेगा के रुपए मिल रहे हैं, लेकिन बंगाल को भेगभाव का सामना करना पड़ रहा है।
केंद्र सरकार राज्य सरकार को परेशान कर रही है
विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए केंद्रीय टीमों को पश्चिम बंगाल के दौरे पर भेजा जाता है। अगर भाजपा नेता के घर में जुगनू घुस जाए तो भी केंद्रीय टीम पश्चिम बंगाल भेजी जाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि, टीमों को राज्य सरकार को परेशान करने के लिए भेजा जा रहा है।
ममता ने कई बार फंड जारी करने की pm से अपील की है
आपको बता दें कि, मनरेगा योजना केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। पहले भी इसे लेकर केंद्र और राज्य सरकार के बीच टकराव होता रहा है। बता दें कि, केंद्र सरकार ने कई दिनों से बंगाल को मनरेगा योजना का भुगतान करने पर रोक लगा दी है। इसको लेकर सीएम ममता ने कई बार पीएम मोदी से फंड जारी करने की अपील भी की है।
ये भी पढ़ें - Himachal CM: हिमाचल के सीएम सुख्खू ने राज्य में जताई जोशीमठ जैसे खतरे की आशंका, सरकार से की अपील
Comments (0)