दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। इसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस क्रम में उन्होंने बुधवार को दिल्ली के बादली विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, अगर दिल्ली में हमारी फिर से सरकार बनी तो सबसे पहले महिलाओं को 2100 रुपये देने की योजना शुरू करेंगे। चुनाव जीतते ही हम महिलाओं को सम्मान राशि देंगे। जिन महिलाओं का रजिस्ट्रेश नहीं हुआ है चुनाव के बाद रजिस्ट्रेशन हम फिर से शुरू करेंगे।
पहले कर्जा देते हैं फिर वो कर्जा माफ करते हैं
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, "आम आदमी पार्टी दिल्ली के सरकारी खजाने का पैसा दिल्ली की जनता पर लुटाती है। जबकि बीजेपी दोस्तों पर लुटाती है।" उन्होंने कहा कि बीजेपी आम आदमी पार्टी की फ्री योजना बंद क्यों करना चाहती है, क्योंकि जहां बीजेपी की सरकार है वहां ये सरकार का खजाना अपने दोस्तों को दे देते हैं। पहले ये दोस्तों को कर्जा देते हैं फिर वो कर्जा माफ करते हैं। पिछले पांच साल में बीजेपी की सरकारों ने 400 लोगों के दस लाख करोड़ रुपये माफ कर दिए।"
बीजेपी पर साधा निशाना
उन्होंने कहा, "आम आदमी पार्टी गरीबों की पार्टी है जबकि बीजेपी अमीर और धन्नासेठों की पार्टी है। अगर झुग्गीवासियों ने इन्हें वोट दिया तो एक साल में सभी झुग्गी तोड़ देंगे और ये सारी जमीन अपने दोस्तों को दे देंगे। लेकिन जब तक अरविंद केजरीवाल है आपके सर पर छत जरूर रहेगी।" पिछली बार जहां-जहां बीजेपी के विधायक जीते वहां बहुत बुरा हाल है। उन्होंने पांच साल मुझसे लड़ाई में गुजार दिए। मैंने इनसे कहा वहां मोहल्ला क्लिनिक बनवा लो लेकिन उन्होंने नहीं बनवाए। इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है। हो सकता है इनकी दो चार सीटें आ जाएं, लेकिन पूरी दिल्ली में हमारी सरकार बन रही है, इसलिए बादली से विधायक को जिताकर भेजना।"
Comments (0)