दिल्ली में बीजेपी की सरकार को बने 10 दिन बीत चुके हैं। लेकिन, अब तक सीएम फेस पर से तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। इस बीच सूत्रों के हवाले से बड़ी जानकारी मिली है। दिल्ली में भाजपा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को दोपहर 4.30 के बजाए सुबह 11 बजे होगा। इससे पहले 19 फरवरी को दोपहर 3.30 बजे भजापा विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक में ही भाजपा अपने सीएम फेस का ऐलान करेगी।
बारात तैयार है, मंडप तैयार है
इस बीच विपक्ष दल भाजपा के सीएम फेस को लेकर चुटकी ले रही हैं। आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने तो यह तक कह दिया है कि भारत के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है कि बारात तैयार है, मंडप तैयार है, लेकिन, दूल्हा कौन है, इसका कुछ पता ही नहीं है। आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर तंज कसा है। आप का कहना है कि गोपाल राय ने कहा, "बीजेपी सब कुछ कर रही है, लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री तय नहीं कर पाई है। अभी तक बीजेपी ने अपनी विधायक दल की बैठक भी नहीं की है, यह बीजेपी है, ऐसे ही अभी पांच साल में और भी रिकॉर्ड बनाएगी। बीजेपी अपने अंदर की खींचतान को छुपाने की नाकाम कोशिश कर रही है। बीजेपी ने दिल्ली की जनता से जो वादे किए थे उसको पूरा करना चाहिए।"
विधायक दल की बैठक
भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक आज यानि 19 फरवरी (बुधवार) को दोपहर 3:00 बजे होगी। इस मीटिंग में विधायक दल का नेता चुनाव जाएगा। ऐसे में अब देखना यह होगा कि भाजपा के शपथ ग्रहण समारोह से पहले 19 फरवरी को होने वाली विधायक दल की बैठक में सीएम फेस पर से गुत्थी सुलझती है या नहीं।
Comments (0)