केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र पार्ट-3 जारी कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए संकल्प पत्र विश्वास का सवाल है। यह कोरे वादे नहीं हैं। हम सारे वादे पूरे करते हैं। आपको बता दें कि, बीजेपी का संकल्प पत्र दिल्ली बजट को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
पार्टी जो वादे करती है पूरा करती है - शाह
बीजेपी नेता अमित शाह ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा है कि आज दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी संकल्प का अंतिम हिस्सा प्रस्तुत कर रहा हूं। अन्य पार्टी का नाम नहीं लूंगा। हमारा पार्टी जो वादे करती है पूरा करती है। हम सिर्फ वादे नहीं करते किसी से, हमने बहुत लोगों से सुझाव मांगा था जिसके बाद ये तैयार किया गया है। अमित शाह ने आगे कहा कि केजरीवाल जी दिल्ली के लोगों को से वादे करते है और फिर पूरा नहीं करते और फिर भोला सा चेहरा लेकर आ जाते हैं।
केजरीवाल कुंभ में जाकर डुबकी लगाइए
केंद्रीय गृहमंत्री ने आगे कहा कि केजरीवाल कहते थे हमारा कोई मंत्री बंगला नही लेगा। आज देखिए उन्होंने शीश महल बनाया है। आपने मंदिर को नहीं बख्शा। अपने स्कूलों को नहीं बख्शा। अमित शाह ने आगे अपने हमले तेज करते हुए कहा कि शराब का घोटाला किया। यमुना में डुबकी लगा कर दिखा दो केजरीवाल जी नहीं तो कुंभ में जाकर गंगा में डुबकी लगा लो।
केजरीवाल ने मोहल्ला क्लिनिक का दिया झांसा
बीजेपी नेता ने कहा कि आपने ( अरविंद केजरीवाल ) मोहल्ला क्लिनिक का झांसा देकर दिल्ली की जनता को आधुनिक हॉस्पिटल भी नहीं दी। आप सिर्फ बेल पर बाहर हैं। कूड़े का पहाड़ तो देखा ही होगा आपने, उसको लेकर कुछ नहीं किया गया। अमित शाह ने आगे कहा कि, दिल्ली की जनता कितनी परेशान है. 8 लाख रोजगार देने का वादा आपने किया है। दिल्ली में इतना बड़ा करप्शन कभी नहीं हुआ है।
Comments (0)