बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दावा किया है कि आगामी चुनावों में बीजेपी पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल जैसे दक्षिणी व पूर्वी राज्यों में चुनाव जीतने जा रही है। नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार के दौरान देश के हर क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से हुए हैं, जिससे आम जनता का सरकार पर भरोसा बढ़ा है। उन्होंने यह भी बताया कि बीजेपी ने ओडिशा में भी सरकार बना ली है, जो पार्टी की विस्तार की रणनीति को दर्शाता है।
जेपी नड्डा ने कहा, “नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह तक गरीबी हटाने की बात करते रहे, लेकिन मोदी जी के नेतृत्व में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं।” उन्होंने दिल्ली बीजेपी के नए दफ्तर के जल्द तैयार होने की जानकारी भी दी, जो नवरात्रों तक पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।
Comments (0)