आज यानी की बुधवार, 22 जनवरी को महाकुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक के लिए सूबे के सीएम योगी 54 मंत्रियों के साथ प्रयागराज पहुंचे। सीएम योगी कैबिनेट बैठक के बाद त्रिवेणी संगम की पावन धारा में पूरे मंत्रिमंडल के साथ स्नान किया।
तीन नगर निगमों के लिए बॉन्ड जारी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज, वाराणसी और आगरा नगर निगम हैं। इन तीनों के लिए बॉन्ड जारी किए जाएंगे। पिछले एक सप्ताह में 9.25 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया है वो अद्भूत है। सीएम ने आगे कहा कि, प्रयागराज नगर निगम प्रयागराज सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के लिए एक बॉन्ड जारी करने जा रहा है ऐसे ही आगरा के लिए बॉन्ड जारी होने जा रहा है।
मेडिकल कॉलेज निर्माण पर लगी मुहर
वहीं कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद राज्य के सीएम योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, जिसमें कैबिनेट में किन-किन प्रस्तावों पर मुहर लगी इसकी जानकारी दी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केजीएमयू सेंटर को मेडिकल कॉलेज के रूप में स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। तीन जिलों हाथरस, कासगंज और बागपत में तीन नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। 62 आईटीआई, 5 सेंटर ऑफ इनोवेशन, आविष्कार और प्रशिक्षण स्थापित किए जाएंगे।
Comments (0)