देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस ने लगातार चुनाव में मिल रहे निराशाजनक नतीजों के बाद बड़ा कदम उठाया है। कांग्रेस ने शुक्रवार को अपने राष्ट्रीय संगठन में बड़ा फेरबदल किया। पार्टी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, राज्यसभा सांसद सैयद नासिर हुसैन को महासचिव बनाया है।
भूपेश बघेल को दी गई बड़ी जिम्मेदारी
पूर्व सीएम भूपेश बघेल को पंजाब और राज्यसभा सांसद सैयद नासिर हुसैन को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का महासचिव बनाया गया है। इसके साथ ही कांग्रेस ने 9 अन्य नेताओं को विभिन्न राज्यों का प्रभार सौंपा गया है। आइए जानते हैं कि देश की सबसे पुरानी पार्टी ने किन नेताओं को क्या प्रभार सौंपा है।
कांग्रेस ने जारी किया नोटिस
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की तरफ से नोटिस जारी करते हुए कहा गया है कि, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ये नियुक्तियां की हैं। इस नोटिस के अनुसार, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और राज्यसभा सदस्य सैयद नासिर हुसैन को महासचिव और रजनी पाटिल, बीके हरिप्रसाद और मीनाक्षी नटराजन समेत नौ नेताओं को विभिन्न प्रदेशों का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
कांग्रेस के नेता और उनके प्रभार
रजनी पाटिल- हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़
बी.के. हरिप्रसाद- हरियाणा
हरीश चौधरी- मध्यप्रदेश
गिरीश चोड़नकर- तमिलनाडु और पुडुचेरी
अजय कुमार लल्लू- ओडिशा
के. राजू- झारखण्ड
मीनाक्षी नटराजन- तेलंगाना
सप्तगिरि संकर उलाका- मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम और नागालैंड
कृष्ण अल्लावरु- बिहार
Comments (0)