यूपी की अयोध्या में श्रीरामलला जन्मभूमि मंदिर में रिकॉर्डतोड़ श्रद्धालु पहुंचे हैं, जिसमें मंदिर आने वाले पर्यटकों की संख्या ने नया कीर्तिमान बना दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, रामलला के दर्शनों के लिए महज 30 घंटे में 25 लाख से ज्यादा दर्शनार्थी पहुंचे हैं। वहीं इतनी बड़ी संख्या में भक्तों के आने से धर्म की नगरी अयोध्या में भारी जाम लग गया है। जिसकी वजह से सिर्फ मंदिर आने वाले लोग ही नहीं बल्कि स्थानीय लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
अयोध्या धाम में पहुंचे रिकॉर्ड श्रद्धालु
आपको बता दें कि, महाकुंभ 2025 के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु राम मंदिर के दर्शनों के लिए अयोध्या का रुख कर रहे हैं। जिसकी वजह से रामनगरी के सभी प्रमुख मार्गों पर भीषण जाम लग गया है। रामपथ पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए निकासी मार्ग को बदला गया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अधिकारियों को भी सड़क पर उतरना पड़ा। सड़कों पर भारी वाहनों के आवागमन पर भी रोक लगा दी गई।
बड़ी संख्या में श्रद्धालु राम मंदिर की ओर रुख़ कर रहे हैं
आपको बता दें कि, प्रयागराज में महाकुंभ आने वाले श्रद्धालु बड़ी संख्या में अन्य धार्मिक स्थलों का भी दौरा कर रहे हैं। इनमें से बड़ी संख्या में श्रद्धालु राम मंदिर की ओर रुख़ कर रहे हैं, जिसकी वजह से यहां आने वाले भक्तों की संख्या में तेजी इजाफा हुआ है। दरअसल, महाकुंभ 2025 में आस्था की डुबकी लगाने के बाद यात्री धर्म की नगरी अयोध्या धाम की तरफ रुख कर रहे हैं।
Comments (0)