दिल्ली चुनाव 2025 को लेकर सभी पार्टियां एक्टिव हो गई है। इस बीच बीजेपी (BJP) ने शुक्रवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया है। बीजेपी ने कई वर्गों को गारंटी दी है जिसमें महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं। अब इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी सासंद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने अपनी प्रतिकिया दी है।
मनोज तिवारी ने पीएम मोदी की तारीफ की
सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि बीजेपी जो भी कुछ कहती है वो उसे जरुर पूरा करती है। पहले भी पीएम मोदी ने अपने वादे को निभाते हुए प्रूफ किया है कि पहले भी गारंटी मतलब गांरटी पूरी होने की गारंटी है।
केंद्र की योजनाएं दिल्ली में लागू नहीं है
वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पूरे देश में जहां-जहां भी डबल इंजन की सरकार है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करने वाली सरकारें हैं वहां पर तेज गति से विकास हो रहा है। दिल्ली का पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से बहुत सारे विकास के काम रूक गए हैं। तमाम केंद्र की योजनाएं दिल्ली में लागू नहीं है।
दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनाएं
वहीं आप पार्टी पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इन्होंने (AAP) तमाम प्रकार की घोषणाएं की थीं लेकिन उन्होंने एक भी पूरा नहीं किया है जबकि इन्होंने जनता को ठगने का काम किया है...इसलिए ये समय है कि यहां आपदा को हटाकर डबल इंजन की सरकार बनाएं।
Comments (0)