यूपी के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ अपने अंतिम दौर में है, मगर अब भी देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं का पवित्र संगम में डुबकी लगाने प्रयागराज पहुंच रहे हैं। संगम में डुबकी लगाने वालों का आंकड़ा अब तक 50 करोड़ पार हो गया। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु राज्य की योगी सरकार की व्यवस्थाओं से काफी खुश नजर आए। इसे देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने भी फैसला लिया गया है कि, नासिक कुंभ 2027 की तैयारियों के लिए सीएम योगी से मदद लेंगे।
अगला महाकुंभ नासिक में 2027 में लगेगा
आपको बता दें कि, प्रयागराज के बाद अगला महाकुंभ नासिक में गोदावरी नदी के तट पर 2027 में लगेगा। महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार ने इसकी तैयारियां अभी से शुरू कर दी है। नासिक कुंभ 2027 की तैयारियों पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा है कि, मैंने योगी आदित्यनाथ जी से बात की है। प्रयागराज पर जो योजना की गई है, करोड़ों लोग वहां पर आए हुए हैं। उस योजना को देखने के लिए यहां से सभी अधिकारियों की एक टीम प्रयागराज जाने वाली है।
हमारा यह कुंभ यशस्वी हो जाए
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा है कि, वहां के लोग उनका मार्गदर्शन करेंगे इसलिए मैंने उनसे (योगी आदित्यनाथ) बात की है और उन्होंने कहा है कि आप अपनी टीम भेजिए और हम उनको पूरी जानकारी देंगे। ताकि हमारा यह कुंभ यशस्वी हो जाए और लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
Comments (0)