पंजाब के फरीदकोट जिले के कोटकपुरा रोड पर भीषण सड़क हादसे की सूचना है. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है. जबकि 26 अन्य घायल हुए हैं.
फरीदकोट में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, 26 घायल
फरीदकोट की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने बताया कि 26 घायल यात्रियों को फरीदकोट के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा कोटकपूरा रोड के पास उस वक्त हुआ जब बस अमृतसर जा रही थी.
फरीदकोट पुलिस के अनुसार पहली नजर में दर्दनाक हादसे की वजह चालक द्वारा वाहन पर से नियंत्रण खोना बताया जा रहा है. संतुलन खोने की वजह से बस पुल से नाले में गिर गई. घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है. बस को नाले से निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं. जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर मौजूद हैं.
Comments (0)