महाकुंभ 2025 के पावन अवसर पर तीर्थराज प्रयाग में आयोजित परमार्थ निकेतन शिविर में गुरुवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल, आनंदी बेन पटेल शामिल हुईं। आनंदी बेन पटेल ने यहां राष्ट्रसंत पूज्य मोरारी बापू के श्रीमुख से हो रही श्रीरामचरित मानस कथा का भी श्रवण किया। इस अवसर पर आनंदी बेन पटेल ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उनके पराक्रम और साधना को नमन किया।
राज्यपाल ने बेटियों के स्वास्थ्य प्राथमिकता देने की अपील की
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल, आनंदी बेन पटेल ने कहा कि महापुरुष अपने कार्यों और विचारों से सदैव जीवंत रहते हैं। इसके बाद राज्यपाल ने बालिकाओं के सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दिया। आनंदी बेन पटेल ने बेटियों के स्वास्थ्य और शिक्षा को प्राथमिकता देने की अपील की। इसके साथ ही, दहेज प्रथा के खिलाफ समाज को जागरूक करने का आह्वान किया।
पूज्य मोरारी बापू का ज्ञान मार्ग
मोरारी बापू ने श्रीरामचरित मानस के माध्यम से श्रद्धा और आस्था का महत्व समझाया। बापू ने कहा कि कथा, धर्म और परमार्थ का गूढ़ अर्थ प्रदान करती है। वहीं मलूकपीठाधीश्वर राजेंद्र दास जी महाराज ने कहा कि श्रीरामचरित मानस, श्रीराम का सजीव चरित्र है. उन्होंने पूज्य बापू की कथा को सत्य, प्रेम और करुणा का संगम बताया। स्वामी चिदानंद सरस्वती ने नेताजी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सत्संग और कथा मन की गुलामी से आजादी प्रदान करती है।
Comments (0)