अगर आप सफल होना चाहते हैं तो सपने देखना ज़रूरी है, हालांकि कोई भी सपना एक दिन में पूरा नहीं होता इसके लिए संघर्ष करना पड़ता है। रुतबा शौकत ने भी कुछ ऐसा ही किया भले ही उनकी उम्र बेहद छोटी है लेकिन सपने बहुत बड़े हैं। कश्मीर की इस बेटी ने मेहनत और काबिलियत के दम पर अपना नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज करा लिया है।
रुतबा ने एक घंटे में 250 ओरिगेमी पेपर बोट बनाकर पेपर फोल्डिंग की कला में नया रिकॉर्ड बनाया है. रुतबा ने पहले दो बार इस विश्व रिकॉर्ड के लिए आवेदन किया था और इसे तोड़ नहीं पाई थीं, लेकिन अपने तीसरे प्रयास में वो ये उपलब्धि हासिल करने में कामयाब रहीं। रुतबा एक राष्ट्रीय स्तर की मार्शल आर्ट खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक स्वर्ण सहित 60 पदक जीते हैं। रुतबा ने इस उपलब्धि पर अपनी खुशी साझा करते हुए कहा- "मैं पिछले तीन सालों से इस रिकॉर्ड के लिए प्रयास कर रही थी और दो असफल प्रयासों के बाद आखिरकार मैंने इसे हासिल कर लिया।
रुतबा ने बताया कि उन्होंने अपने परिवार से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के अपने प्रयास को गुप्त रखा था। उन्होंने कहा- "मेरे माता-पिता हमेशा से मेरे सबसे बड़े समर्थक रहे हैं, जिन्होंने मुझे एथलेटिक्स और कलात्मक गतिविधियों दोनों में प्रोत्साहित किया है। यह अंतरराष्ट्रीय मान्यता मेरे और मेरे पूरे परिवार के लिए गर्व का क्षण है।" रुतबा ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी रिकॉर्ड बनाए हैं और उन्हें राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार भी मिले हैं।
Comments (0)