महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार शाम 4:42 बजे बड़ा ट्रेन हादसा हुआ। यहां पाचोरा स्टेशन के पास माहेजी और परधाड़े के बीच पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैली। इस दौरान किसी यात्री ने चेन पुलिंग कर दी। ट्रेन रुकी और घबराए यात्री कूद गए। इसी दौरान दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कई यात्रियों को कुचल दिया।
जलगांव SP ने 11 लोगों की मौत की पुष्टि की है। 40 पैसेंजर्स के घायल होने की खबर है।
देवेंद्र फडणवीस से अमित शाह ने की बात
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि महाराष्ट्र के जलगांव में हुआ रेल हादसा अत्यंत दुःखद है. इस संबंध में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात कर हादसे की जानकारी ली. स्थानीय प्रशासन घायलों को हर संभव मदद पहुंचा रहा है.
कैसे हुआ हादसा?
लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में चेन पुलिंग हुई. चेन पुलिंग का कारण आग थी या अफ़वाह थी ये अभी स्पष्ट नहीं है. चेन पुलिंग के साथ ही यात्री नीचे उतरे और कूदे, इसी के बाद कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए.
Comments (0)