दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होनी है। इससे पहले आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच तीखी जुबानी जंग चालू है। इसी बीच, आप नेता अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से एक अपील की है। उन्होंने कहा, 'बीजेपी का साथ मत छोड़ो, लेकिन विधानसभा में आप को वोट करो।
मुझसे कोई पर्सनल काम है तो वो भी मेरे पास आ सकता
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आ गई तो सभी सरकारी सुविधाओं को तुरंत बंद कर देगी। आपको हर महीने करीब 25 हजार रुपये अधिक खर्च करने होंगे। ऐसे में एक भाई होने के नाते मैं आप लोगों से कहना चाहता हूं कि पार्टी का साथ मत छोड़ो लेकिन वोट आप को ही देना। आगे उन्होंने कहा कि अगर किसी को मुझसे कोई पर्सनल काम है तो वो भी मेरे पास आ सकता है।
8 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया
बता दें कि एक दिन पहले ही आम आदमी पार्टी को करारा झटका लगा है। आम आदमी पार्टी के 8 विधायकों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
Comments (0)