प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को व्हाइट हाउस से बुलावा आया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें निमंत्रण भेजा है. पिछले हफ्ते राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद ट्रंप ने पहली बार पीएम मोदी के साथ बातचीत की. सोमवार को हुई इस बातचीत में पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे को लेकर भी योजना बनी. व्हाइट हाउस के बयान में यह बात सामने आई है. बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी के बीच दोनों देशों की मित्रता और रणनीतिक संबंधों की मजबूती से जुड़े कई मद्दों पर चर्चा हुई. इस दौरान पीएम मोदी के व्हाइट हाउस आने की योजनाओं पर भी चर्चा हुई.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी के बीच हमेशा से अच्छा तालमेल रहा है. अपने पहले राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान ट्रंप ने कई बार सार्वजनिक मंचों से पीएम मोदी की सराहना की है. ट्रंप के बुलावे पर पहले भी मोदी अमेरिकी दौरे पर गए हैं, वहीं पीएम मोदी भी ट्रंप की भारत में रैली करवा चुके हैं.
इन मुद्दों पर हुई दोनों नेताओं की बातचीत
व्हाइट हाउस द्वारा जारी बयान के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग को बढ़ाने और उसे गहरा करने पर चर्चा हुई. इंडो-पैसिफिक, मध्य पूर्व और यूरोप में शांति और सुरक्षा सहित कई क्षेत्रीय मुद्दों पर भी बातचीत हुई. इस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत द्वारा अमेरिकी निर्मित सुरक्षा उपकरणों की खरीद बढ़ाने पर जोर दिया. उन्होंने दोनों देशों के बीच निष्पक्ष व्यापार संबंधों पर भी बात की. दोनों नेताओं ने अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी और इंडो-पैसिफिक क्वाड साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
Comments (0)