ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने हर बार भारत के राफेल लड़ाकू विमान को गिराने का दावा करता आ रहा है, वहीं भारत इसे लगातार खारिज करता आ रहा है। लेकिन इस बीच एक ऐसी खबर आ रही है जो कि पाकिस्तान की नींद उड़ा सकती है। दरअसल, भारत अपनी राफेल लड़ाकू विमानों की सुरक्षा को और भी मजबूत करने जा रहा है। इसके लिए एक खास सिस्टम, 'डेकॉय सिस्टम' को जल्दी से जल्दी हासिल करने की कोशिश की जा रही है।
यह सिस्टम दुश्मन की मिसाइलों से राफेल विमानों को बचाएगा। एयर फोर्स ने इजराइल से X Guard फाइबर ऑप्टिक टोन्ड डेकॉय सिस्टम का ऑर्डर दिया है। यह सिस्टम राफेल विमानों की ताकत को बढ़ाएगा और उन्हें दुश्मन के इलाके में भी सुरक्षित रखेगा।
इस सिस्टम को राफेल जेट में लगाकर टेस्ट भी किया जा चुका
सूत्रों की मानें तो, इस सिस्टम को राफेल विमानों में लगाकर टेस्ट भी किया जा चुका है। लेकिन, सप्लाई में कुछ दिक्कतों और पश्चिम एशिया में चल रही उथल-पुथल के कारण इसकी डिलीवरी में देरी हो रही है। भारत सरकार अब इस सिस्टम को जल्द से जल्द पाने की कोशिश कर रही है। यह सिस्टम राफेल विमानों को दुश्मन की मिसाइलों से बचाने में बहुत मददगार साबित होगा।
Comments (0)