ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने अपना जबरदस्त जलवा दिखाया था। भारत ने एस-400 के साथ साथ अपने घरेलू डिफेंस सिस्टम आकाश की मदद से पाकिस्तान के तमाम ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया था। लेकिन अब भारत ने रूस से एस-500 एयर डिफेंस सिस्टम खरीदने के लिए बातचीत शुरू कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने रूस से S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की कुछ और यूनिट खरीदने के लिए बातचीत शुरू कर दी है। वहीं, S-500 मिसाइल डिफेंस सिस्टम सौदे को लेकर भी दोनों देशों के बीच बातचीत गंभीर स्तर पर शुरू हो चुकी है। भारत ने रूस से एस-400 सिस्टम के 5 यूनिट के लिए सौदा किया था। जिनमें से रूस ने 3 एस-400 की डिलीवरी दी थी और एक की डिलीवरी होना बाकी है। रूस अगले साल तक बाकी दोनों S400 भारत को सौंपेगा। इस बीच एस-500 को लेकर भी बातचीत शुरू हो चुकी है।
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान S-400 की जबरदस्त कामयाबी ने भारतीय वायुसेना को अभूतपूर्व बढ़त दिलाई थी। इसी सफलता को देखते हुए भारत अब उस अगली पीढ़ी की प्रणाली को हासिल करना चाहता है, जो आने वाले दशकों तक उसकी वायु सीमाओं की रक्षा कर सके।
S-500 को दुनिया की सबसे अत्याधुनिक वायु रक्षा प्रणाली माना जा रहा है। इसकी रेंज 600 किमी तक है और यह 200 किमी की ऊंचाई तक बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों, हाइपरसोनिक हथियारों और स्टेल्थ विमानों को ट्रैक कर सकता है। यह प्रणाली 91N6A(M) लॉन्ग-रेंज रडार, X-बैंड फायर कंट्रोल रडार और मल्टी-बैंड फेज़्ड एरे तकनीक से लैस है। यह न सिर्फ स्टेल्थ फाइटर जेट्स को पकड़ सकता है, बल्कि उन्हें मार गिराने की भी क्षमता भी रखता है। इसमें शामिल लो-फ्रिक्वेंसी डिटेक्शन उन विमानों को भी पकड़ सकता है जो पारंपरिक रडार से बच निकलते हैं।
Comments (0)