व्हाइट हाउस में पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई मुलाकात को अगर अविस्मरणीय कहें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। व्हाइट हाउस में दोनों नेता गर्मजोशी से एक-दूसरे से मिले। इस मुलाकात के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को महान नेता बताया।
डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी के बारे में क्या खास बातें कही
1. राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ की और भेंट की गई पुस्तक 'Our Journey Together' में लिखा - 'मिस्टर प्राइम मिनिस्टर, यू आर ग्रेट'
2. नरेंद्र मोदी भारत में वाकई बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं। हर कोई उनके बारे में बात करता है। वे वाकई शानदार काम कर रहे हैं।
3. वे मुझसे कहीं ज़्यादा सख्त नेगोशिएटर हैं और मुझसे कहीं बेहतर नेगोशिएटर हैं। उनसे मेरा कोई मुकाबला ही नहीं है।
4. व्हाइट हाउस में गर्मजोशी से गले मिलने पर उन्होंने कहा, "हमें आपकी बहुत याद आई।
5. मैं अपने मित्र पीएम मोदी का स्वागत करते हुए रोमांचित हूं। वे एक खास व्यक्ति हैं।
6. पीएम मोदी लंबे समय से मेरे मित्र हैं।
7. वे एक महान नेता हैं।
भारत के लिए रवाना हुए पीएम मोदी
पीएम मोदी अपनी अमेरिका यात्रा पूरी करके शुक्रवार को भारत के लिए रवाना हो गए। इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्यापार एवं प्रौद्योगिकी, रक्षा एवं सुरक्षा, ऊर्जा तथा दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों सहित विभिन्न विषयों पर उच्च स्तरीय द्विपक्षीय वार्ता की।
Comments (0)