उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) को बड़ा झटका लगा जब पार्टी की वरिष्ठ महिला नेता राजुल पटेल ने एकनाथ शिंदे(Eknath Shinde) की शिवसेना का दामन थाम लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि लंबे समय से शिवसेना में रहने के बावजूद भी उनकी अनदेखी हुई। BMC चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका लगा।
क्या बोलीं राजुल पटेल?
शिवसेना छोड़ने के बाद उन्होंने कहा, “पार्टी में लंबे समय से काम करने के बाद मेरी अनदेखी हुई। एकनाथ शिंदे ने हमेशा आम लोगों के लिए काम किया। बतौर मुख्यमंत्री मैं उनके काम से प्रभावित हुई। इसलिए मैंने पार्टी का दामन थामने का फैसला किया।” राजुल पटेल वर्सोवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहती थीं, लेकिन उनकी पार्टी ने हारू खान को उतारा, जो इस सीट से जीत गए। पटेल 3 बार नगर सेवक रह चुकी हैं और नगर निगम की कई समितियों में भी काम कर चुकी हैं। वह शिवसेना (UBT) की सबसे वरिष्ठ महिला नेताओं में से एक के रूप में जानी जाती थीं और विधानसभा चुनावों के लिए आयोजक के रूप में काम करती थीं। उन्होंने 2019 में विधानसभा चुनाव भी लड़ा था और वर्सोवा में उनका मजबूत प्रभाव था।
Comments (0)