उत्तर प्रदेश के देवरिया से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां अपने- अपने पतियों से प्रताड़ित दो महिलाओं ने एक दूसरे से शादी कर ली है। वहीं महिलाओं का कहना है कि उनके पति प्रताड़ित करते थे। उन्होंने बताया है कि इसी बीच इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे से दोस्ती हो गई।
छह साल तक एक-दूसरे के संपर्क में हैं
छह साल तक एक-दूसरे के संपर्क में हैं। दोनों महिलाएं गोरखपुर के बासगांव क्षेत्र की है। महिला का कहना है कि उनका पति शराब पीकर मारपीट करता था। वहीं दूसरी महिला का कहना है कि उसका पति भी शराब पिता था और उस पर शक करता था, इसलिए उसने पति को छोड़ दिया।
इन्स्टाग्राम पर दोस्ती हुई
दोनों महिलाओं की सोशल मीडिया साइॉ इन्स्टाग्राम पर दोस्ती हुई और दोनों ने एक दूसरे को अपनी आपबीती सुनाई, जिसके बाद उनकी दोस्ती गहराती चली गई और अब उन्होंने अपनी दोस्ती को शादी का नाम दिया है।
Comments (0)