Budgam: सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर में लगातार आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी रखा है। इसी बीच जम्मू कश्मीर के बडगाम में मंगलवार 17 जनवरी यानी कि आज सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर हुआ। सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में दो आतंकियों को मार गिराया हैं। जानकारी के अनुसार, यह एनकाउंटर बडगाम एसएसपी ऑफिस के पास हुआ। यहां सुरक्षाबलों को दो आतंकियों के होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद ये ऑपरेशन शुरू किया गया।
सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई
सुरक्षाबलों को इलाके में दो आतंकियों के छिपे हुए होने की खबर मिली थी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया और दूसरे आतंकी को भी गोली लगी थी, लेकिन वो इलाके के ही एक घर में छिप गया था। सुरक्षाबलों ने पहले दोनों आतंकियों को घेरा और उसके बाद ऑपरेशन शुरू किया। दोनों आतंकवादियों को मार गिराया गया है। इससे पहले, रविवार को भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। ये भी पढ़े- BJP Meeting: भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक का आज दूसरा दिन
ADGP ने बताया
कश्मीर के ADGP ने आतंकियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकियों की पहचान पुलवामा के अरबाज मीर और शाहिद शेख के रूप में हुई है। दोनों आतंकी प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे। हाल ही में हुई एक मुठभेड़ के दौरान दोनों आतंकी फरार हो गए थे।
ये भी पढ़े- Rahul Gandhi : पंजाब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सुरक्षा में सेंध
Comments (0)