नई दिल्ली, डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को आज देश की सर्वोच्च अदालत ने बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने 2015 के बेअदबी मामले पर राम रहीम के खिलाफ कार्यवाही पर लगाई गई रोक हटा दी है। शीर्ष अदालत ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के फैसले को पलट दिया है। दरअसल पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के कार्रवाई पर रोक के खिलाफ पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसी याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट ने राम रहीम को बड़ा झटका दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ कार्यवाही पर लगाई गई रोक हटा दी। कार्यवाही पर रोक हटाने के लिए पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।
Comments (0)