MCD Mayor Election: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinay Kumar Saxena) की मंजूरी के बाद 24 जनवरी को दिल्ली नगर निगम (MCD Mayor Election) के मेयर का चुनाव कराया जाएगा। बता दें कि 250 सीटों के लिए हाल ही में नगर निगम के चुनाव कराए गए थे। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinay Kumar Saxena) ने इस मसले को लेकर एमसीडी की ओर से पेश जरूरी फाइल को अपनी मंजूरी दे दी है।
3 बार पार्षद रह चुकी हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजपा के 7 लोकसभा सांसद, आप के 3 राज्यसभा सांसद और दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष की ओर से मनोनीत 14 विधायक भी मेयर और डिप्टी मेयर पदों के चुनाव में भाग लेंगे। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने दिल्ली (Delhi) नगर निगम के मेयर पद के लिए रेखा गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि रेखा गुप्ता शालीमार बाग से 3 बार पार्षद रह चुकी हैं। वहीं, पार्टी ने रामनगर वार्ड के कमल बागड़ी को डिप्टी मेयर पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है।
चुनाव में आप को बहुमत मिला
दरअसल, MCD चुनाव परिणाम आने के बाद से ही मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए बीजेपी (BJP) और आप (AAP) में उठापटक जारी है। 15 साल बाद MCD की सत्ता से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) बाहर हुई है। इस बार चुनाव में आप को बहुमत मिला है। 250 में से 134 सीट हासिल कर आप ने भारतीय जनता पार्टी को MCD के सत्ता से निष्कासित कर दिया था। इसके बावजूद आप को MCD सदन में होने वाले मेयर चुनाव में जीत का भरोसा नहीं है। यही वजह है कि 6 जनवरी को हुए मेयर चुनाव के दौरान सदन में दोनों दलों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। इस हंगामे के बाद 6 जनवरी को MCD के मेयर का चुनाव स्थगित कर दिया गया था।
महापौर चुनाव एक गुप्त मतदान के द्वारा होता
250 सदस्यीय सदन में आम आदमी पार्टी के पास स्पष्ट बहुमत है। 9 पार्षदों वाली कांग्रेस ने मतदान में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। बता दें कि महापौर चुनाव एक गुप्त मतदान के द्वारा होता है और पार्षद किसी भी उम्मीदवार के लिए मतदान करने के लिए स्वतंत्र होते हैं। बता दें कि दिल्ली नगर निगम के नवनिर्वाचित पार्षदों की पहली बैठक मेयर चुने बिना स्थगित कर दी गई क्योंकि पहले 10 एल्डरमेन को शपथ दिलाने के पीठासीन अधिकारी के फैसले पर भाजपा और आप पार्षद आपस में भिड़ गए थे।
ये भी पढे़- Mission 2023: मध्यप्रदेश सरकार 1 से 15 फरवरी तक निकालेगी विकास यात्रा
Comments (0)