आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को कहा कि सेंट्रल बैंक देश की अर्थव्यवस्था के सामने आने वाले किसी भी रिस्क से निपटने के लिए तत्काल और निर्णायक कार्रवाई करने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि भारत ग्रोथ की बढ़ती संभावनाओं के साथ दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। RBI गवर्नर ने कहा कि रिटेल कर्ज के कुछ सेगमेंट के प्रति बैंकों के ‘उत्साह’ को रोकने के लिए सेंट्रल बैंक ने हाल में कदम उठाए हैं। दास ने कहा कि ग्लोबल इकॉनमी कई चुनौतियों का सामना कर रही है। इनके बीच भारत की अर्थव्यवस्था एक मजबूत फाइनैंशल सिस्टम के साथ मेक्रो-इकॉनमिक मोर्चे पर मजबूती दिखा रही है। उन्होंने कहा, ‘हम किसी भी रिस्क को बढ़ने से रोकने के लिए तत्काल और निर्णायक कार्रवाई करने को लेकर सतर्क और प्रतिबद्ध हैं।’
आरबीआई का कहना है कि देश की इकॉनमी तेज रफ्तार से बढ़ रही है और वह किसी भी रिस्क से निपटने के लिए तत्काल और निर्णायक कार्रवाई करने को प्रतिबद्ध
Comments (0)