देशभर में पिछले कई दिनों से हाड़ कंपाने वाली कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इतनी कड़ाके की ठंड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब भी टी-शर्ट (Rahul Gandhi T-shirt) में भारत जोड़ो यात्रा में चल रहे है। यात्रा के शुरुआत से ही उनकी टी-शर्ट सुर्खियां बटोर रही है। कभी कीमत की वजह से तो अब सर्दी की वजह से। उनकी टी-शर्ट (Rahul Gandhi T-shirt ) को लेकर खूब राजनीति भी जारी है। इसी बीच बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने निशाना साधते हुए कहा कि, टी-शर्ट पहनकर कोई संन्याशी नहीं बन सकता है।
Rahul Gandhi T-shirt पर बीजेपी का तंज
बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टी-शर्ट पर तंज कसते हुए कहा कि, राहुल गांधी ने तपस्या को मिशन नहीं बल्कि, टी-शर्ट का चलन बनाने की कोशिश की है। वहीं राहुल गांधी द्वारा RSS पर दिए बयान पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि, राहुल गांधी को RSS के बारे में जानकारी ही नहीं है।
भारत जोड़ो यात्रा को फ्लॉप - अब्बास नकवी
अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, अधूरा ज्ञान अज्ञान से भी बड़ा होता है। इसका हाल अधजल गगरी छलकत जाए वाला है। 50-60 साल में कांग्रेस ने जो अन्याय देश के साथ किया है उसको कभी देश के लोग भूलेंगे नहीं। उन्होंने राहुल की भारत जोड़ो यात्रा को फ्लॉप बताते हुए कहा कि, न ही आप मोदी को डिफीट कर सकते हो और न ही लोगों के दिलों से मोदी जी को डिलीड कर सकते हो।
राहुल की टीशर्ट पर बाबा रामदेव का तंज
वहीं योग गुरु बाबा रामदेव ने भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टी-शर्ट पर निशाना साधा साधते हुए कहा कि, "राहुल गांधी ने टी-शर्ट के अंदर इनर पहनी हुई है, इसलिए उन्हें ठंड नहीं लगती। हमने तो जीवन भर ठंड हो या गर्मी सिर्फ दो ही कपड़े पहने हैं।
ये भी पढ़ें - Honey Trap CD: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हनी ट्रैप सीडी मामले को लेकर कमलनाथ पर कसा तंज, कहा- ये कमलनाथ नहीं, ये पलटनाथ है
Comments (0)