मंत्री आतिशी ने अगले 48 घंटों में दिल्ली में सभी बंद पड़े बोरवेलों को सील करने का आदेश दे दिया है। इसके साथ ही मंत्री आतिशी ने दिल्ली जल बोर्ड के सभी अधिकारियों को सख्त आदेश दिए गए हैं कि जो भी इस बोरवेल की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
रविवार को केशोपुर मंडी के पास दिल्ली जल बोर्ड संयंत्र के अंदर एक व्यक्ति 40 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया। उसको निकालने के लिए NDRF की टीम लगातार प्रयास कर रही है। घटना का जायजा लेने दिल्ली की मंत्री आतिशी घटनास्थल पहुंची। इस दौरान बोरवेल को खुला छोड़ने के मामले में जिम्मेदार अधिकारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी इसके साथ ही दिल्ली के सभी बिना उपयोग होने वाले बोरवेलों को 48 घंटे के अंदर बंद किया जायेगा। जिससे ऐसी घटना दुबारा न हो सके।
दिल्ली में बंद पड़े बोरवेलों को सील करने के लिए 2 दिन की मोहलत।
Comments (0)