केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु दौरे के दौरान राज्य की डीएमके सरकार पर जोरदार हमला बोला है। बीते रविवार को पुदुक्कोट्टई में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने डीएमके सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए उसे देश की सबसे भ्रष्ट सरकार करार दिया।
2026 में तमिलनाडु में एनडीए की सरकार बनने जा रही है
भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अमित शाह ने दावा किया कि तमिलनाडु की जनता अब बदलाव चाहती है और अप्रैल 2026 में राज्य में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दल राज्य में मजबूत विकल्प के तौर पर उभर रहे हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता डीएमके को सत्ता से बाहर कर देगी।
अमित शाह ने साधा डीएमके सरकार पर निशाना
गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि डीएमके सरकार विकास, सुशासन और कानून-व्यवस्था जैसे अहम मुद्दों पर पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता ने अपने संबोधन में आगे कहा कि, अगर पूरे भारत में कहीं सबसे भ्रष्ट सरकार है, तो दुर्भाग्य से वह तमिलनाडु में है। अमित शाह ने यह भी कहा कि राज्य की जनता भ्रष्टाचार, परिवारवाद और कुशासन से त्रस्त हो चुकी है।
अमित शाह ने गिनाई मोदी सरकार की योजनाएं और उपलब्धियां
अपने संबोधन में आगे बीजेपी नेता अमित शाह ने केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों का भी जिक्र किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री ने तमिलनाडु की जनता से एनडीए को समर्थन देने की अपील करते हुए कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार बनने से विकास को नई गति मिलेगी।
भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस बयान के बाद तमिलनाडु की सियासत में हलचल तेज हो गई है और आने वाले दिनों में डीएमके की ओर से इस पर पलटवार किए जाने की संभावना जताई जा रही है।
Comments (0)