पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर से भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी के कठिन दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के लिए ऐतिहासिक आर्थिक फैसले लिए गए। उन्होंने बताया कि कोविड काल में केंद्र सरकार ने देश को संकट से उबारने के लिए लाखों करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की, जिससे गरीब, किसान, श्रमिक और मध्यम वर्ग को राहत मिली।
'80 करोड़ लोगों को मिल रहा मुफ्त अनाज'
पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि उस समय उन्होंने सबसे पहले प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की घोषणा की थी। इस योजना के अंतर्गत आज देश के करीब 80 करोड़ लोगों को प्रतिमाह मुफ्त अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है।
देश की समृद्धि का रास्ता सहकारिता से होकर जाता है
उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार का स्पष्ट दृष्टिकोण है कि देश की समृद्धि का रास्ता सहकारिता के माध्यम से होकर गुजरता है। इसी सोच को साकार करते हुए वर्ष 2021 में सहकारिता मंत्रालय का गठन किया गया। इस मंत्रालय के गठन से सहकारी संस्थाओं को मजबूती मिली है और किसानों, दुग्ध उत्पादकों तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को प्रत्यक्ष लाभ पहुंच रहा है।
Comments (0)