पंजाबी सिंगर बी प्राक को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने खुद को आरजू बिश्नोई बताया और कहा कि एक हफ्ते में 10 करोड़ रुपये नहीं देने पर उन्हें नुकसान होगा। सूत्रों के अनुसार, पहले सिंगर दिलनूर, जो बी प्राक के साथ काम करते हैं, को 5 जनवरी को दो बार कॉल किया गया था, लेकिन उन्होंने कॉल नहीं उठाई। अगले दिन, 6 जनवरी को विदेश के नंबर से कॉल की गई। इस बार दिलनूर ने कॉल उठाई, लेकिन बातचीत अजीब लगने पर कॉल काट दी। इसके बाद उन्हें धमकी भरे वॉयस मैसेज भेजे गए, जिनकी ऑडियो रिकॉर्डिंग 6 जनवरी की दोपहर को मिली।
ऑडियो में कहा गया:
"हेलो… आरजू बिश्नोई बोल रहा हूं। बी प्राक को मैसेज कर देना 10 करोड़ रुपये चाहिए। तेरे पास एक हफ्ते का समय है। जो भी आसपास मिलेगा, उसे नुकसान होगा। इसे फेक कॉल मत समझना। नहीं तो मिट्टी में मिला देंगे।"
दिलनूर ने तुरंत मोहाली पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बता दें, हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने रोहिणी में एक व्यापारी के घर के बाहर 25 राउंड फायरिंग की थी। इसके बाद पश्चिम विहार और पूर्वी दिल्ली में भी कुछ व्यापारी टारगेट किए गए। इन मामलों में पहले फोन पर धमकी दी गई और फिर गोलीबारी की गई। दिल्ली पुलिस ने दोनों घटनाओं में शामिल कुछ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।
Comments (0)