BJP Meeting: भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (National Executive Meeting) 16 और 17 जनवरी को दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में हो रही है। इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, जे.पी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी समेत 350 लोग शामिल होंगे। दो दिवसीय इस मीटिंग से पहले सोमवार को भाजपा दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेगा रोड शो होगा। ये रोड शो दोपहर 3 बजे से शुरु होकर 5 बजे तक चलेगा।
जेपी नड्डा का कार्यकाल पूरा हो रहा
पीएम मोदी के रोड शो के बाद बैठक शुरू होगी। ये बैठक इसलिए भी अहम है, क्योंकि बैठक शुरू होने के महज हफ्तेभर बाद पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल पूरा हो रहा है। हालांकि, लोकसभा चुनाव में करीब सालभर का ही समय बचा है, इसलिए अधिक संभावना इस बात की है कि जेपी नड्डा को 2024 तक का एक्सटेंशन दिया जा सकता है। वहीं, भाजपा संविधान के नियमों के अनुसार नड्डा को एक्सटेंशन मिलने के आसार हैं।
9 विधानसभाओं के चुनाव भी
पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ाने का एक अहम कारण इसी साल के आखिर में होने वाले 9 विधानसभाओं के चुनाव भी हैं। वहीं, जम्मू-कश्मीर में भी मई-जून के बीच चुनाव कराए जाने के आसार हैं। अगर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नाम पर किसी कारण सहमति नहीं बनती है, तो भूपेंद्र यादव का नाम इस रेस में सबसे आगे है। वहीं, गुजरात भाजपा के अध्यक्ष सीआर पाटिल को केंद्र में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने की पूरी संभावना है।
समापन प्रधानमंत्री के भाषण के साथ होगा
बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक (National Executive Meeting) शाम 4 बजे दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेशन सेंटर में शुरू होगी। इस बैठक में 9 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव, 2024 में होने वाले आम चुनाव पर रणनीति से लेकर तमाम अन्य मुद्दों पर बात होगी। वहीं, पीएम मोदी आज रोड शो के द्वारा 2024 के मिशन की शुरूआत करने वाले है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, बीजेपी की दो दिवसीय बैठक में 8 मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। इनमें G20 अगुवाई, 5 ट्रिलियन डॉलर इकनॉमी लक्ष्य, 9 राज्यों में चुनाव, 2024 मिशन शामिल हैं। ये बैठक 17 जनवरी शाम 4 चार बजे तक चलेगी जिसका समापन प्रधानमंत्री के भाषण के साथ होगा।
जम्मू-कश्मीर में भी इसी साल चुनाव होने के आसार
2023 में देश के 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इनमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और तेलंगाना जैसे बड़े राज्य शामिल हैं। वहीं पूर्वोत्तर के त्रिपुरा, मेघालय, नगालैंड और मिजोरम में भी इसी साल चुनाव होंगे। जम्मू-कश्मीर में भी इसी साल चुनाव होने के पूरे आसार हैं। इस मीटिंग में इन राज्यों के संगठन में कसावट लाने के मकसद से जरूरी फेरबदल को मंजूरी दी जा सकती है।
ये भी पढ़े- G-20 : भोपाल में आज से शुरु होगी ‘थिंक-20’ बैठक, सीएम शिवराज करेंगे उद्घान
Comments (0)