AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने बुधवार को कहा कि राहुल गांधी का जवाब गैर वाजिब है। आपसे मुसलमान के बारे में पूछा गया और आप दलित की बात करते हैं। उनकी सरकार के दौरान ही मुसलमानों के खिलाफ कई घटनाएं हुई हैं। सिक्खों के खून से होली खेली गई। राजस्थान में जुनैद नासिर कैसे मारे गए,छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार है और धर्म संसद होता है।
हम मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका की यात्रा पर हैं। उन्होंने कैलिफोर्निया के सांता क्लारा में मंगलवार को भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया। इस दौरान भारत में मुस्लिमों की सुरक्षा के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस तरह मुसलमानों को लग रहा है कि उन पर हमला हो रहा है, मैं गारंटी दे सकता हूं कि सिख, ईसाई, दलित, आदिवासी भी ऐसा ही महसूस कर रहे हैं। इसलिए हम मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं। नफरत को नफरत से नहीं काट सकते। केवल प्यार से काट सकते हैं। भारत में मुस्लिमों के साथ आज जो हो रहा है वो 1980 के दशक में दलितों के साथ हुआ था।
अब दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार को बताना होगा
असदुद्दीन ओवैसी पहलवानों के विरोध पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने कह दिया कि उनके पास सबूत नहीं हैं। जब सीएए का विरोध हो रहा था, जब शाहीन बाग हो रहा था तब सब लोग बैठकर तमाशा देख रहे थे। जब किसानों का आंदोलन हो रहा था तब सब लोग बैठकर तमाशा देख रहे थे. अब देखिए क्या हो रहा है. पहलवानों के मामले पर अब दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार को ही बताना होगा।
Comments (0)