लोकसभा चुनाव से पहले जहां केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को नागरिकता संशोधन कानून ( CAA) लागू करने की घोषणा कर दी है। इस पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी के इस फैसले को ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट में लिखा- 'मोदी है तो मुमकिन है।
मोदी है तो मुमकिन है - सीएम धामी
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर मोदी है तो मुमकिन है शीर्षक से पोस्ट लिखी। सीएम ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यकों को सुरक्षा व सम्मान देने के के साथ केंद्र सरकार ने देश में सीएए लागू करने का निर्णय लिया है। यह ऐतिहासिक निर्णय है। प्रधानमंत्री का यह कदम राष्ट्रहित में उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति को जाहिर करता है। हमें पूरा विश्वास है कि पीएम के तीसरे कार्यकाल में इसी प्राकर देश को सशक्त करने वाले निर्णय लिए जाते रहेंगे।
जानिए क्या है CAA
CAA 2019 एक ऐसा कानून है, जिसके तहत दिसंबर 2014 से पहले 3 पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत में आने वाले 6 धार्मिक अल्पसंख्यकों (हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई) को नागरिकता दी जाएगी। लंबे समय से भारत में शरण लेने वालों को इससे बड़ी राहत मिलेगी।
Comments (0)