शहर में भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व के मौके पर बड़ा हादसा हुआ। शहर के गांधी रोड स्थित श्री दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज के मैदान में 65 फीट ऊंचे मंच की सीढ़ियां टूटने से 80 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। मंगलवार सुबह 8 बजे श्री 1008 आदिनाथ भक्तांबर प्रचार के तत्वाधान में मोक्ष कल्याणक निर्वाण महोत्सव के तहत भगवान आदिनाथ के अभिषेक के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी हुई थी। मान स्तंभ परिसर में बनाए गए 65 फीट ऊंचे अस्थायी मंच की लकड़ी की सीढ़ियां अचानक टूट गईं। इसके चलते मंच पर मौजूद और उसके पास खड़े श्रद्धालु नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के घायलों को ई-रिक्शा में पहुंचाया अस्पताल
हादसे के बाद घायल श्रद्धालुओं को तुरंत चिकित्सा सुविधा नहीं मिल सकी। एंबुलेंस की अनुपलब्धता के चलते उन्हें ई-रिक्शा के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। कई श्रद्धालुओं की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
भगदड़ पर काबू, प्रशासन ने संभाली स्थिति
घटना की सूचना मिलते ही बड़ौत कोतवाली इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने भगदड़ पर काबू पाते हुए घायलों को अस्पताल भिजवाया। मौके पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
हादसे के पीछे लापरवाही का अंदेशा
हादसे को लेकर प्रशासन और आयोजकों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि अस्थायी सीढ़ियां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ का भार सहन नहीं कर पाईं और टूट गईं। आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और आपदा प्रबंधन की कमी को लेकर लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों का आक्रोश
घटना से गुस्साए श्रद्धालुओं ने आयोजन में सुरक्षा उपायों की कमी और प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों के जुटने के बावजूद आपातकालीन सुविधाओं की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई थी।
प्रशासन ने दिया जांच का आश्वासन
इस हादसे के बाद प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। एसडीम मनीष कुमार का कहना है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और घायलों को हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी।
Comments (0)