देश की राजधानी दिल्ली के बाद अब बेंगलुरु में भी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया है। बेंगलुरु के करीब 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
अब तक किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।
धमकी ईमेल के जरिए मिली
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बेंगलुरु पुलिस ने बताया कि आरआर नगर और केंगेरी सहित शहर के कई इलाकों के कुल 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के माध्यम से दी गई थी।धमकी मिलते ही पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया और संबंधित स्कूलों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।
Comments (0)