कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक बार फिर सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में बहरामपुर लोकसभा सीट से लड़ने और उन्हें हराने की चुनौती दी। चौधरी ने आगे अभिषेक बनर्जी को भी चुनाव लड़ने की चुनौती देते हुए कहा कि, इस लोकसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) उम्मीदवार की हार मुख्यमंत्री की हार होगी।
पीएम मोदी के खिलाफ नहीं जाएंगी टीएमसी चीफ
पश्चिम बंगाल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि, मैं ममता बनर्जी को बहरामपुर से चुनावी लड़ाई में शामिल होने और मेरे खिलाफ विजयी होने की चुनौती देता हूं। उन्होंने आगे कहा कि, अगर वह खुद ( ममता ) यहां से चुनाव नहीं लड़ना चाहती हैं तो अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी को यहां से उम्मीदवार बनाना चाहिए। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि, वह ( ममता ) जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल कर सकती हैं, जबकि मैं पूरी तरह से लोगों के समर्थन पर निर्भर हूं। देखते हैं कौन जीतता है, यदि कांग्रेस जीतती है तो इसका मतलब टीएमसी सुप्रीमो की हार होगी। इस दौरान अधीर रंजन चौधरी ने ये भी आरोप लगाया कि, ममता बनर्जी कभी भी प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नहीं जाएंगी।
ममता का एक ही लक्ष्य अधीर रंजन चौधरी को हराना
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने आगे दावा करते हुए कहा कि, सीएम ममता बनर्जी का मुख्य उद्देश्य किसी भी कीमत पर अधीर रंजन चौधरी को हराना है, भले ही इसके लिए भारतीय जनता पार्टी की ही जीत क्यों न हो जाए। कांग्रेस नेता ने कहा कि, अधीर चौधरी को किसी भी कीमत पर हराना ही टीएमसी का लक्ष्य है। अगर बीजेपी जीतती है तो ममता बनर्जी को कोई दिक्कत नहीं है, इसलिए टीएमसी ने पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को यहां से उम्मीदवार बनाया है।
Comments (0)