तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी शपथ ले चुके हैं। आज मिजोरम में भी लालदुहोमा सीएम की शपथ ले लेंगे, लेकिन मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान अब भी सीएम का इंतजार कर रहा है। अभी तक यहां सीएम के नाम फाइनल नहीं हो पाए हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जिसे इन तीनों राज्यों में बहुमत मिला है, वह किसी एक नाम पर फैसला नहीं ले पाई है।
अब तीनों राज्यों के लिए पर्यवेक्षक बनाने और उनके जरिये विधायकों की बैठक करा के नाम फाइनल करने की बात कही जा रही है। इससे पहले पिछले तीन दिनों से लगातार पार्टी के सीनियर अफसरों के बीच बैठकों का दौर जारी है, लेकिन कोई अंतिम निर्णय नहीं हो पा रहा है। तीनों ही राज्य में मुख्यमंत्री पद के कई दावेदार हैं और हर दावेदार अलग-अलग तरह से अपनी लॉबिंग में लगा हुआ है। यही वजह है कि पार्टी को नाम फाइनल करने में दिक्कत आ रही है।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी शपथ ले चुके हैं। आज मिजोरम में भी लालदुहोमा सीएम की शपथ ले लेंगे, लेकिन मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान अब भी सीएम का इंतजार कर रहा है। अभी तक यहां सीएम के नाम फाइनल नहीं हो पाए हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जिसे इन तीनों राज्यों में बहुमत मिला है, वह किसी एक नाम पर फैसला नहीं ले पाई है।
Comments (0)