केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी दलों को दो टूक शब्दों में कह दिया है कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) वापस नहीं लिया जाएगा।
अमित शाह ने कहा कि विपक्ष झूठ की राजनीति कर रहा है। सीएए भाजपा के घोषणा-पत्र का हिस्सा है। पाकिस्तान में हिंदू अपमानित महसूस कर रहे हैं। ऐसे में वे कहां जाएंगे।
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर हो रही राजनीति पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा है कि ममता बनर्जी को शरणार्थियों और घुसपैठिए के बीच अंतर नहीं मालूम है। विपक्ष को घेरते हुए अमित शाह ने कहा कि विपक्ष के पास कोई काम नहीं है, वो जो बोलते हैं, वो करते नहीं हैं। बीजेपी का इतिहास है, जो कहती है उसे पूरा करके दिखाती है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी दलों को दो टूक शब्दों में कह दिया है कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) वापस नहीं लिया जाएगा। अमित शाह ने कहा कि विपक्ष झूठ की राजनीति कर रहा है। सीएए भाजपा के घोषणा-पत्र का हिस्सा है। पाकिस्तान में हिंदू अपमानित महसूस कर रहे हैं। ऐसे में वे कहां जाएंगे।
Comments (0)