दिल्ली एयरपोर्ट पर बुधवार शाम मुंबई के लिए एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में टेकऑफ से पहले तकनीकी समस्या उत्पन्न हो गई। विमान में लगभग 160 यात्री सवार थे। एयरलाइन ने सुरक्षा कारणों से यात्रियों को दूसरे विमान में स्थानांतरित कर मुंबई के लिए रवाना किया।
एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि फ्लाइट के क्रू को विमान में छोटी तकनीकी खराबी का पता चला था, जिससे टेकऑफ को रोकना पड़ा। खासतौर पर कॉकपिट में स्पीड दिखाने वाली स्क्रीन बंद हो गई थी, जिसे देखकर पायलट ने तुरंत उड़ान रद्द करने का फैसला किया।
इससे पहले बुधवार को अहमदाबाद से दीव जा रही इंडिगो की फ्लाइट ATR76 के इंजन में उड़ान भरने से पहले आग लग गई। फ्लाइट में 60 यात्री मौजूद थे जिन्हें तुरंत सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस घटना की जांच अभी जारी है।
Comments (0)