दिल्ली में बम धमकी मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। अब दिल्ली हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि हाई कोर्ट की आधिकारिक ईमेल आईडी पर यह धमकी भरा मेल आया है, जिसके बाद कोर्ट परिसर को तत्काल खाली कराया जा रहा है।
वकीलों के अनुसार, जैसे ही ईमेल के जरिए धमकी की जानकारी सामने आई, कोर्ट की कार्यवाही तुरंत रोक दी गई और सभी जज व वकीलों को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। मौके पर बम निरोधक दस्ता और सुरक्षा एजेंसियां पहुंच गई हैं और पूरे परिसर की तलाशी ली जा रही है।
कोर्ट परिसर में बढ़ाई गई सुरक्षा, जांच जारी
दिल्ली पुलिस और स्पेशल सेल ने कोर्ट परिसर की घेराबंदी कर ली है। सभी गाड़ियों और व्यक्तियों की जांच की जा रही है। किसी भी प्रकार की अफवाह से बचने की अपील की गई है।
Comments (0)