रविवार को दिल्ली-NCR के कई हिस्सों में हुई जोरदार बारिश ने जहां एक ओर लोगों को चिपचिपी गर्मी से राहत दी, वहीं दूसरी ओर जलभराव की समस्या ने लोगों की परेशानियों को और बढ़ा दिया। खासकर ऑफिस जाने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
विजय चौक, कनॉट प्लेस, मिंटो ब्रिज, सरोजिनी नगर, एम्स और पंचकुइयां मार्ग जैसे मुख्य इलाकों में तेज बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया। इससे ट्रैफिक पर असर पड़ा और कई वाहन पानी में फंसे हुए नजर आए।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पहले ही गुरुवार सुबह हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई थी। रविवार को जनपथ, लाजपत नगर और मिंटो ब्रिज समेत कई क्षेत्रों में तेज बारिश रिकॉर्ड की गई।
Comments (0)