दिल्ली-NCR में आज सुबह तेज़ भूकंप के झटके महसूस किए गए। झटके इतने तेज़ थे कि दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता लगभग 4.1 मैग्नीट्यूड रही। अभी तक किसी बड़े नुकसान या घायल की खबर नहीं है।
भूकंप क्यों आता है?
भूकंप पृथ्वी की सतह के नीचे स्थित टेक्टोनिक प्लेट्स के हिलने या आपस में टकराने से आता है। जब ये प्लेट्स आपस में टकराती हैं या एक-दूसरे के ऊपर-नीचे खिसकती हैं, तो ऊर्जा एकत्र होती है। जब यह ऊर्जा अचानक मुक्त होती है, तो धरती की सतह हिलती है, इसे ही भूकंप कहते हैं।
मुख्य कारण-
- टेक्टोनिक प्लेट्स की हलचल
- ज्वालामुखी विस्फोट
- खनन या बाँधों में पानी का दबाव
- मानवजनित गतिविधियाँ (जैसे फ्रैकिंग)
Comments (0)